मुन्ना बजरंगी की हत्या के पीछे कौन है ?

बागपत जेल में डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या ने उत्तर प्रदेश सरकार की नींद उड़ा रखी है. इस लापरवाही ने प्रदेश के बाकी जेलों में बंद हाई प्रोफाइल डॉन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मर्डर के पीछे वेस्ट यूपी के कुख्यात सुनील राठी का हाथ माना जा रहा है. पुलिस की अभी तक की पड़ताल में पता चला है कि बागपत जेल में काफी पहले से मुन्ना बजरंगी के कत्ल की साजिश रची जा रही थी. इसके लिए सुनील राठी और उसके गुर्गों ने पूरा इंतजाम कर लिया था. करीब एक माह पहले मुलाकात के दौरान राठी ने इसकी जानकारी अपने शूटर रॉबिन को दी. क़त्ल के लिए दो पिस्टल और कारतूस भी राठी के शूटर रॉबिन ने जेल तक पहुंचाए थे.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2La4PmG
Previous
Next Post »