VIDEO: करोड़ों खर्च के बाद भी गड्ढा मुक्त नहीं हो पाईं सड़कें

सूबे में योगी सरकार के सत्तासीन होने केबाद गड्ढा मुक्त सड़क का नारा जोरदार तरीके से दिया गया और सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए करोड़ों रुपए भी खर्च भी किए, लेकिन कानपुर सिटी के कई इलाके आज भी गड्ढा से मुक्त नहीं हो सके हैं. शहर के चुन्नीगंज, ग्वालटोली, विकास नगर, कल्याणपुर, पनकी, बर्रा और नौबस्ता समेत कई ऐसे इलाकों में सड़कों का खस्ताहाल इसकी गवाही दे रहे हैं, जहां से लोग जैसे- तैसे बच-बचाकर गुजरने को मजबूर हैं. यही कारण है कि बड़े-बड़े गड्ढों के चलते आए दिन सड़क पर हादसे होते रहते हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. मानसून के बाद तो गड्ढा युक्त सड़कों की बजरी भी बाहर आ गई है, जिससे सड़कों में जगह-जगह जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2NkVR6W
Previous
Next Post »