इलाहाबाद में सोते समय सास-बहू की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को दोनों की हत्या की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है. घटना थरवई थाना क्षेत्र के इस्माइलगंज के हार्टमनगंज गांव की है. मृतक दोनों महिलाओं में बहू सोना देवी की उम्र 45 वर्ष और सास गोमती देवी की उम्र लगभग 80 वर्ष बताई जा रही है.एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि पुलिस लूटपाट और आपसी रंजिश सहित तमाम बिन्दुओं को लेकर छानबीन कर रही है.पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट को बुलाकर सांइटिफिक एवीडेन्स एकत्र करने की भी कार्रवाई शुरु कर दी है.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2mInJX6
1 comments:
Click here for commentsreally very nice post thank you for shring this post
hindustani bhau
vikas pathak
ConversionConversion EmoticonEmoticon