VIDEO- हिंदुओं ने बसाया फतेहपुर सीकरी?

उत्तर प्रदेश का फतेहपुर सीकरी शताब्दियों पुराना ऐतिहासिक नगर है. इतिहास में दर्ज है कि फतेहपुर सीकरी मुगल बादशाह अकबर ने 1571 में बसाई थी. लेकिन फतेहपुर सीकरी की बुनियाद कब रखी गई और किसने रखी अब इसको लेकर नया दावा किया जा रहा है. धर्मवीर शर्मा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के निदेशक पद से रिटायर हैं और उनकी तैनाती 3 साल तक फतेहपुर सीकरी में रही है. वो फतेहपुर सीकरी में रहकर रिसर्च कर चुके हैं. वो इस रिसर्च के आधार पर दावा करते हैं कि बाबर के 1527 में खानवा युद्ध से बहुत पहले सीकरी सिकरवार गोत्र के राजपूतों का एक विशाल नगर हुआ करता था.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2OJj4kL
Previous
Next Post »